Big Breaking-वन और पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान का योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा

Lacknow-  स्वामी प्रसाद मौर्या के बाद योगी मंत्रिमंडल के एक और सहयोगी वन और पर्यावरण मंत्री दारा सिहं चौहान ने  इस्तीफा  दे दिया है. राज्यपाल आंनदीवेन पटेल को लिखे अपने त्याग पत्र में  दारा सिंह ने योगी सरकार पर दलित, वंचित और पिछड़ों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है.

दारा सिंह ने लिखा है कि  इन वर्गों के लिए दिए गए आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

आपको बता दें कि कल ही योगी मंत्रिमंडल के स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया था. मौर्या के साथ ही करीबन तीन विधायकों ने भी भाजपा का दामन छोड़ दिया था. तब स्वामी प्रसाद मौर्या ने दावा किया था कि जल्द ही योगी मंत्रिमंड़ल के कई अन्य सहयोगी भी इस्तीफा दे सकते है. अब तक इस्तीफा देने वाले सभी मंत्री और विधायक पिछड़ी  दलित जातियों से ही है. खास कर मौर्या की पहचान एक बड़े सामाजिक आधार वाले नेता की मानी जाती रही है, वसपा से शुरु हुआ मौर्या का राजनीतिक यात्रा भाजपा होते हुए अव सपा की ओर जाता दिख रहा है. गैर यादव पिछड़ी जातियों में स्वामी प्रसाद मौर्या की काफी अच्छी पकड़   मानी जाती है.

इस बीच वन और पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान के इस्तीफे से भाजपा को एक और झटक लगा है.

बिहार में योगी मॉडल की चर्चा, केशव प्रसाद मौर्य बोले- यहां की जनता करेगी फैसला

Dara singh Chouan 22Scope News

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img