पटना : 15 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह का निमंत्रण देने में सरकारी अमले ने बड़ा ही दिलचस्प कारनामा किया है। राजद के एमएलसी सुनील कुमार सिंह को विरोधी दल यानि बीजेपी का नेता बताकर निमंत्रण कार्ड भेज दिया है।
आपको बता दें कि ये कार्ड पटना के कमिश्नर कुमार रवि ने सुनील सिंह को भेजा है। इसके बाद सुनील सिंह ने सीधे नीतीश कुमार पर हमला बोला है। सुनील सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार अपने जिले नालंदा के अधिकारी से जानबूझ कर ऐसा काम करवा रहे हैं।
https://22scope.com/breaking-rajni-priya-the-main-accused-in-the-srijan-scam/
एसके राजीव की रिपोर्ट