शोध छात्रों को बड़ी राहत: CM Fellowship Scheme की बढ़ेगी राशि, अब विद्यार्थियों को मिलेंगे 35 हजार रुपये

Ranchi: राज्य सरकार ने शोध कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से CM Fellowship Scheme For Academic Excellence (सीएम फेलोशिप स्कीम फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस) की मासिक राशि बढ़ाने का निर्णय लिया है। मौजूदा 25 हजार रुपये की जगह अब विद्यार्थियों को 35 हजार रुपये प्रतिमाह फेलोशिप देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। हालांकि इस प्रस्ताव पर अभी राज्य कैबिनेट की मुहर लगना बाकी है। इस निर्णय से राज्य के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक संस्थानों में अध्ययनरत शोधार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।

अब तक 74 छात्रों का हुआ चयन

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत अब तक कुल 74 छात्रों का चयन सीएम फेलोशिप योजना (CM Fellowship Scheme) के अंतर्गत किया जा चुका है। इनमें से –

  • 51 छात्रों को द्वितीय किस्त की राशि जारी कर दी गई है
  • 23 नए छात्रों को पहली बार फेलोशिप के लिए चयनित किया गया है

उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा 74 छात्रों के लिए कुल 18 लाख 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से छात्रों के आधार-लिंक्ड बैंक खातों में भेजी जा रही है।

रांची विश्वविद्यालय सबसे आगे, कुछ विवि पिछड़े

सीएम फेलोशिप योजना (CM Fellowship Scheme)  का लाभ लेने में रांची विश्वविद्यालय सबसे आगे रहा है। वहीं नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय, मेदिनीनगर और कोल्हान विश्वविद्यालय का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर पाया गया है।

पहले चयनित 51 छात्रों का विवरण

  • रांची विश्वविद्यालय – 30
  • बीबीएमकेयू धनबाद – 11
  • विनोबा भावे विश्वविद्यालय – 6
  • जमशेदपुर वीमेंस विश्वविद्यालय – 3
  • सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय – 1

23 नए छात्रों का चयन

  • रांची विश्वविद्यालय

योगेंद्र महतो, कुमारी सुजाता, रामदेव उरांव, राजीव कुमार, विनोद टाना भगत, कृष्णा उरांव, शिवशंकर उरांव, जयंती उरांव, मनिता कुमारी, गौतम कुमार, सिद्धि पांडेय, रोहित कुमार ठाकर

  • विनोबा भावे विश्वविद्यालय

शिल्पा कुमारी, अनुप प्रसाद मेहता, चेता कुमारी, सौरभ कुमार, अदिति मिश्रा, खुशनुमा श्याम, अमसाह अहमद

  • डीएसपीएमयू

खुशबू तरन्नुम, रूपा शर्मा

  • एसकेएमयू दुमका

प्रीति कुमारी

  • जमशेदपुर वीमेंस विश्वविद्यालय

सुनीता कुमारी

क्या है CM Fellowship Scheme?

सीएम फेलोशिप योजना के तहत राज्य सरकार विश्वविद्यालय और कॉलेजों में शोध कर रहे छात्रों को अधिकतम चार वर्षों तक वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस योजना का लाभ उन्हीं विद्यार्थियों को मिलता है जो –

  • UGC NET / CSIR NET उत्तीर्ण हों
  • विश्वविद्यालय में पीएचडी (Phd) के लिए पंजीकृत हों
  • कोर्स वर्क पूरा कर चुके हों

इन योग्य छात्रों को हर महीने फेलोशिप की राशि प्रदान की जाती है।

कैबिनेट की मंजूरी के बाद लागू होगी बढ़ी राशि

फिलहाल 35 हजार रुपये मासिक फेलोशिप का प्रस्ताव कैबिनेट के अनुमोदन की प्रतीक्षा में है। मंजूरी मिलते ही यह फैसला राज्य के शोध छात्रों के लिए बड़ी राहत और प्रोत्साहन साबित होगा।

 

 

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img