RLM में बड़ा फेरबदल, आलोक सिंह बने नये प्रदेश अध्यक्ष
पटना : RLM सुप्रीमों उपेन्द्र कुशवाहा पार्टी में बढ़ते असंतोष और क्षेत्रीय व जातीय संतुलन साधने की कोशिश है। आज पटना में प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के पुनर्गठन की घोषणा करते हुये आलोक सिंह को बिहार प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया।मदन चौधरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है तो प्रशांत पंकज और सुभाष चंन्द्रवंशी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है वहीं हिमांशु पटेल को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।
पुत्र और पत्नी के मंत्री पद मिलने से था असंतोष
गौरतलब हो बिहार चुनाव में पार्टी की जीत के बाद मंत्री परिषद में पुत्र और पत्नी को मंत्री पद दिलाने से पार्टी के अंदर असंतोष के स्वर उभरे थे। जबकि उनके पुत्र दीपक प्रकाश किसी सदन के सदस्य नहीं हैं उन्हें मंत्री पद दिया गया। इसी को लेकर पार्टी के तीन विधायकों ने मोर्चा खोलते हुये अपना असंतोष जाहिर किया था।
वीडियो देखे…….
तीन विधायकों ने भी जताई थी नाराजगी
यहां तक की तीनों विधायकों के BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात के बाद पार्टी छोड़ने की अटकले भी लगाई जा रही थी। माना जा रहा है कि इसी असंतोष को कम करने के लिये पार्टी सुप्रीमों ने यह निर्णय लिया है। फिलहाल माधव आनंद विधायक दल के नेता है और स्नेहलता कुशवाहा सचेतक की भूमिका में हैं।
ये भी पढ़े : राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
Highlights


