पटना: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को भाजपा से निष्काषित किये जाने को लेकर पूर्व मंत्री और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है। मुकेश सहनी ने कहा कि पवन सिंह को पार्टी से निकालना भाजपा की चाल है। भाजपा कुशवाहा के नेता उपेंद्र कुशवाहा को ठिकाने लगाना छह रही है और यही वजह है कि भाजपा राजनीतिक चाल चल रही है।
मुकेश सहनी ने कहा कि अभी भाजपा ने पवन सिंह को भाजपा से बाहर निकाल दिया लेकिन जैसे ही पवन सिंह चुनाव जीतेंगे फिर कुशवाहा किनारे हो जायेंगे और भाजपा एक बार फिर पवन सिंह को पार्टी में ले आएगी। वहीं उन्होंने लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बारे में कहा कि भाजपा इन चिराग को भी ठिकाना लगा दिया है। चिराग पासवान हाजीपुर से चुनाव हार रहे हैं फिर वे एनडीए में नहीं दिखेंगे।
उन्होंने प्रधानमंत्री का बयान कहते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री ने भी कहा था कि हम चिराग को चुनाव जिताने नहीं बल्कि रामविलास पासवान का कर्ज उतारने आये हैं। मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। अगर उन्होंने अपना एक भी वादा पूरा किया हो तो बताएं। उनका मुख्य ध्यान लोगों को ठिकाने लगाने पर होता है। उन्होंने मुझे भी ठिकाने लगाने की कोशिश की, मुझे सरकार से बाहर किया, मेरे विधायक को तोडा। हमने आइना दिखाया तो मेरी सुरक्षा वापस ले ली।
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
CHAPRA की घटना पर मंत्री जमा खान ने कहा ‘इस सरकार में गलत करने वाला कोई बचेगा नहीं…’
VIP VIP VIP VIP
VIP