Desk. टीवी की दुनिया का चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर से दर्शकों के दिलों की धड़कन बढ़ाने आ रहा है। ‘बिग बॉस 19’ के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और फैंस की एक्साइटमेंट भी चरम पर है। शो को और भी दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स ने इस बार खास थीम रखी है, जिसमें घरवालों को ज्यादा पावर मिलने की बात सामने आई है।
सलमान खान बने ‘नेताजी’, जारी हुआ दमदार प्रोमो
बिग बॉस 19 प्रोमो में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का नया अवतार देखने को मिला है। इस बार वह एक नेता के लुक में नजर आ रहे हैं। प्रोमो में सलमान खान माइक ठीक करते हुए कहते हैं, ‘दोस्तों और दुश्मनों, हो जाओ तैयार, क्योंकि इस बार घरवालों की सरकार।’
सलमान के इस नए अवतार और डायलॉग ने शो के प्रति उत्सुकता और बढ़ा दी है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस 19 की पावर घरवालों के हाथ में होगी। यानी एलिमिनेशन से लेकर घर के फैसले तक, कंटेस्टेंट्स ही तय करेंगे।
कब से शुरू होगा बिग बॉस 19?
शो के मेकर्स ने ऑफिशियल तौर पर इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। ‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत 24 अगस्त 2025 से होगी। शो का पहला एपिसोड JioCinema और JioTV पर प्रसारित होगा, जिसके बाद Colors TV पर इसका नियमित टेलीकास्ट शुरू होगा।
अब तक सामने नहीं आए कंटेस्टेंट्स के नाम
बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट्स को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर संभावित नामों को लेकर चर्चाएं ज़ोरों पर हैं।
बता दें कि, पिछले सीजन की बात करें तो ‘बिग बॉस 18’ को भी दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था। इस सीजन के विजेता बने थे टीवी एक्टर करणवीर मेहरा। 90 दिनों से भी अधिक समय तक चले इस सीजन में करणवीर और चुम दरांग की केमिस्ट्री काफी सुर्खियों में रही थी। दोनों को अब भी साथ देखा जाता है, जिससे फैंस को उनके रिश्ते पर खास दिलचस्पी बनी हुई है।
Highlights