पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 29 अक्टूबर को ‘जन विश्वास रैली दिवस’ घोषित किया है। इस दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के चार जिलों में जनसभाएं करेंगे। अमित शाह दरभंगा, बेगूसराय और समस्तीपुर में जनता को संबोधित करेंगे, जबकि योगी आदित्यनाथ सिवान, शाहपुर और बक्सर में जनसभाओं के जरिए चुनावी ताल ठोकेंगे।

30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी मुजफ्फरपुर में विशाल रैली करेंगे
आपको बता दें कि इसके अगले दिन 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर में विशाल रैली करेंगे। पार्टी इसे चुनाव का टर्निंग पॉइंट मान रही है। क्योंकि यह रैली उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों पर असर डाल सकती है। प्रधानमंत्री के मंच पर एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि पीएम मोदी पटना में तीन नवंबर को बड़ा रोड शो भी करने वाले हैं। बिहार बीजेपी का दावा है कि इस प्रचार दौर से पार्टी लगातार बढ़त हासिल करेगी। वहीं 30 अक्टूबर को अमित शाह एनडीए की तरफ से घोषणापत्र भी जारी करेंगे। आज महागठबंधन की तरफ से मेनिफेस्टो जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : NDA 30 अक्टूबर को जारी करेगा घोषणापत्र
Highlights




































