पटना : बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के बजट सत्र का आज यानी बुधवार को चौथा दिन है। सत्र के चौथे दिन से बजट पर चर्चा शुरू होगी। वहीं आज पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen) वित्तीय वर्ष 2021-22 की बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की वार्षिक रिपोर्ट विधानसभा में पेश करेंगे। इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान पथ निर्माण, जल संसाधन, ग्रामीण कार्य, लघु जल संसाधन, भवन निर्माण, श्रम संसाधन और पंचायती राज सहित कुल 120 सवालों पर चर्चा होगी, जिनका जवाब संबंधित विभागों के मंत्री देंगे।
Highlights
आज सहकारिता विभाग के मंत्री अपना पक्ष रखेंगे
वहीं आज सदन की कार्यवाही में भाजपा विधायक पवन कुमार यादव की ओर से ध्यानाकर्षण की सूचना दी गई है, जिस पर सहकारिता विभाग के मंत्री अपना पक्ष रखेंगे। वहीं, लंच के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्ययक (बजट) पर चर्चा होगी, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक अपनी राय रखेंगे। इस दौरान सत्र काफी हंगामेदार नजर आ सकता है।
यह भी देखें :
NDA के तमाम नेता बिहार के इस बजट को एतिहासिक बता रहे हैं, विपक्ष बता रहा है झूनझूना
मालूम हो कि, एक ओर जहां एनडीए के तमाम नेता बिहार के इस बजट को एतिहासिक बता रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष के नेताओं का कहना है कि सरकार ने बजट के नाम पर बिहार के लोगों को झूनझूना थमा दिया है। यही वजह रही कि मंगलवार को बजट सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आमने सामने रहे। दोनों के बीच जोरदार बहस हुई। मुख्यमंत्री ने तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये बच्चा है, इसे कुछ नहीं पता। 2005 के पहले कुछ नहीं था। तुम्हारे पिता (लालू प्रसाद यादव) को भी हमने ही बनाया है।
यह भी पढ़े : CM के भाषण के बीच में विपक्ष ने किया सदन का Boycott, सत्ता पक्ष ने कहा…