Bihar BJP ने राहुल गांधी के बयान पर किया हमला, की माफ़ी मांगने की मांग

Bihar BJP

पटना: संसद के सत्र के दौरान राहुल गांधी के बयान पर एनडीए के सभी नेता लगातार हमलावर बने हुए हैं और इसी कड़ी में बिहार भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाया है। राहुल गांधी के शब्द कांग्रेस और उनके हिंदू विरोधी चरित्र को दर्शाते हैं।

कांग्रेस शुरू से ही हिंदू विरोधी रही है। कांग्रेस जिन्ना के हिंदू विरोधी विचार से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका के राजदूत से भी बात करते समय हिंदू आतंकवाद जैसे शब्दों का प्रयोग किया था और खुद मंदिरों में जा कर हिन्दू होने का नाटक करते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन में राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं को आमंत्रण दिया गया बावजूद इसके वे नहीं आए। राहुल गांधी समेत इंडिया गठबंधन के सभी नेता हिंदू विरोधी बयान देते रहे हैं।

वोट के ध्रुवीकरण के लिए वे लोग हिन्दुओं को अपमानित करते हैं। कांग्रेस के सहयोगी राजद ने रामायण और हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। राजद के शिक्षामंत्री ने कहा था कि मंदिर मानसिक गुलामी का प्रतीक है। जगदानंद सिंह ने कहा था कि भारत गुलाम ही इसलिए हुआ क्योंकि हम माथे पर तिलक लगाते हैं। उन्होंने राम जन्मभूमि को नारत की जननी बताया था। मंगल पांडेय ने राजद के विधायक फ़तेह बहादुर की बयान की याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि मां दुर्गा काल्पनिक हैं।

मंगल पांडेय ने लालू यादव से मांग की कि रथ यात्रा के दौरान आडवाणी को गिरफ्तार करने के लिए माफ़ी मांगें। इसके साथ ही मंगल पांडेय ने एक बार फिर राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें अपने बयान पर माफ़ी मांगनी चाहिए। अगर वे हिन्दुओं को अपमानित करेंगे तो इसका जवाब उन्हें हिंदू से मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Khagaria में पूर्व मुखिया ने की ख़ुदकुशी, कारण नहीं हो सका है स्पष्ट

https://youtube.com/22scope

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

Bihar BJP Bihar BJP Bihar BJP

Bihar BJP

Share with family and friends: