बिहार बोर्ड: 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी

पटना : बिहार बोर्ड- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है.

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board, BSEB)

10वीं, 12वीं परीक्षा की तिथियों की घोषणा जल्द ही कर दी है.

1 फरवरी से 11 फरवरी के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

मैट्रिक की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित की जाएगी.

यह परीक्षाएं राज्य भर में आयोजित की जाएंगी. छात्र-छात्राएं ध्यान दें कि तिथियां घोषित होने के बाद

अब स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर इसकी जांच कर सकते हैं.

पहली बार बिहार बोर्ड का एकेडमिक कैलेंडर जारी

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि पहली बार बिहार बोर्ड का एकेडमिक कैलेंडर जारी हो रहा है. अब से प्रत्येक वर्ष एकेडमिक कैलेंडर जारी किया जाएगा. आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के अलावा बोर्ड अन्य कई परीक्षाएं भी आयोजित करता है. जिसमें डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा शामिल है.

ये है 10वीं कक्षा का टाइमटेबल

14 फरवरी गणित, 15 फरवरी विज्ञान , 16 फरवरी सामाजिक विज्ञान, 17 फरवरी – अंग्रेजी, 20 फरवरी मातृभाषा (हिंदी, बंगला, उर्दू, मैथिली), 21 फरवरी द्वितीय भारतीय भाषा.

22 फरवरी ऐच्छिक विषय

BSEB 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाती है. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे शुरू होती है और दोपहर 12:45 बजे समाप्त होती है, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.

बिहार बोर्ड: पिछले साल इन तारीखों में हुई थीं परीक्षाएं

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित की गई थीं. वहीं, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षाएं 01 फरवरी से शुरू होंगी और 14 फरवरी तक चलीं थीं. इसके अलावा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी 2022 से 20 जनवरी 2022 के बीच हुई थीं. वहीं, कक्षा 10 के विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 से 22 जनवरी के बीच कराई गई थीं.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Share with family and friends: