पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) 10वीं के 15.88 लाख छात्रों का इंतजार आज यानी 29 मार्च को खत्म होने वाला है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया जाएगा। दोपहर 12 बजे बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी परीक्षा फल का परिणाम घोषित करने के में शामिल रहेंगे। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए रोल नंबर और रोल कोड जैसी डिटेल्स तैयार रखें। अगर आपको रोल नंबर याद नहीं है तो एडमिट कार्ड में चेक कर लें। स्टूडेंट्स बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर पाएंगे।
Highlights
17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच हुई थी बिहार बोर्ड की परीक्षा
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच हुई थी। उसके बाद से ही छात्र सरकारी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 25 मार्च 2025 को घोषित कर दिया गया था। इस साल भी जहां अन्य बोर्ड की परीक्षाएं अभी चल ही रही हैं। वहीं बिहार बोर्ड ने अपने रिजल्ट जारी करने का खास रिकॉर्ड फिर से कायम कर लिया है। पिछले सात सालों से बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट ही सबसे पहले जारी हो रहा है।
यह भी देखें :
इस साल बोर्ड के एग्जाम में करीब 15,85,868 छात्र शामिल हुए थे
आपको बता दें कि इस साल बोर्ड के एग्जाम में करीब 15,85,868 छात्र शामिल हुए थे। जिनमें छात्रों की संख्या 7,67,000 है तो वहीं छात्राओं की संख्या 8,18,000 है। बता दें कि बिहार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी तक 1677 परीक्षा केंद्रों पर पूरे बिहार में आयोजित की गई थी। सभी छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट को लेकर काभी उत्सुक हैं।
यह भी पढ़े : बिहार Inter का रिजल्ट सातवीं बार देश भर में सबसे पहले, तीनों संकायों में छात्राओं ने..
महीप राज की रिपोर्ट