पटना : बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बता दें कि बैठक में कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगी है। बैठक आज सुबह 11.30 बजे से शुरू हुई थी। नीतीश कैबिनेट की बैठक में दो बड़े फैसले लिए गए हैं। साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यालय परिचारी के पद पर होने वाली नियुक्ति को लेकर लिखित परीक्षा के आवेदन के लिए परीक्षा शुल्क को पूरी तरीके से माफ कर दिया गया। साइंस टेक्नोलॉजी विभाग के द्वारा अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्राओं के लिए इंटर्नशिप नीति की घोषणा कर दी गई है। प्रत्येक छात्राओं को 10 हजार का इंटर्नशिप मिलेगी।
बता दें कि बिहार के इंजीनियरिंग छात्रों को दस हजार रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा। इंटर्नशिप पर यह राशि दी जाएगी। बीटेक के सातवें सेमेस्टर में इंटर्नशिप करने पर राशि मिलेगी। बिहार सरकार ने नई पॉलिसी लाई। विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय में ग्रुप डी के आवेदन के लिए कोई फी नहीं लगेगा। तीन लाख 46 हजार 777 आवेदन करता को लाभ मिलेगा। परीक्षा शुल्क माफी पर कैबिनेट की मुहर लगी है।
वहीं एनआईटी पटना में इनक्यूबेशन सेंटर भवन बनेगा। बी प्लस और जी प्लस चार स्टोरी बिल्डिंग बनेगा। कुल 47.76 करोड़ रुपए खर्च से यह इमारत बनेगा। वित्तीय वर्ष 2024 25 में स्वीकृत दी गई है। पशु पालक को वेटनरी डॉक्टर उनके घर तक पहुंच कर जानवर को स्वास्थ्य देखेंगे। सात निश्चय पार्ट-2 के तहत बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन पर कुल 64 करोड़ रुपए 50 लाख रुपए खर्च होगी। बिहार सरकार 2165 पंचायत भवन बनाएगी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 1083 और सामान्य क्षेत्र में 1082 भवन बनेंगे। कुल छह हजार करोड़ 10 लाख 38 हजार 707 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट