Bihar Chunav 2025 : कुछ ही देर में जारी होगा एनडीए का घोषणा पत्र, बीजेपी के दिग्गज रहेंगे मौजूद

Bihar Chunav 2025 : कुछ ही देर में जारी होगा एनडीए का घोषणा पत्र, बीजेपी के दिग्गज रहेंगे मौजूद

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए आज सुबह अपना घोषणा पत्र जारी करेगा। इस मौके पर एनडीए घटक दल के लगभग सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। घोषणापत्र को लेकर पिछले दिनों इस बाबत पटना में मैनिफेस्टो कमेटी की बैठक हुई थी। इस बैठक में संकल्प पत्र के मुद्दों और वादों को अंतिम रूप दिया गया। संकल्प पत्र में एनडीए के सभी सहयोगी दलों के घोषणापत्र की प्रमुख बातों को शामिल किया गया है।

DIARCH Group 22Scope News

NDA आज करेगा घोषणापत्र का ऐलान

एनडीए के घोषणा पत्र में बिहार को शैक्षणिक और औद्योगिक हब बनाने पर जोर हो सकता है। इसके अलावा युवाओं को रोजगार देने के लिए कई बड़ी योजनाओं का ऐलान हो सकता है। बिहार की 243 सीटों पर चुनाव दो चरणों में छह और 11 नवंबर को होंगे, 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। बीजेपी और जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, चिराग पासवान 29, हम और राष्ट्रीय लोक दल छह-छह सीटों पर।

महागठबंधन का घोषणा पत्र से बढ़ी मुश्किलें

गौरतलब हो कि पिछले दिनों महागठबंधन ने घोषणा पत्र जारी कर विपक्ष की मुश्किलें बढ़ा दी है। महागठबंधन ने लगभग सभी मुद्दे को छूते हुए लोक लुभावन वादे किए हैं। 20 दिन में सरकारी नौकरी के साथ-साथ और भी कई वादे किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि सभी जीविका दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उन्हें सरकारी नौकरी का दर्ज दिया जाएगा। साथ ही उनका वेतन 30 हजार रुपए महीना किया जाएगा।

यह भी देखें :

हमें केवल सरकार ही नहीं बनानी, बल्कि बिहार को बनाने का काम करना है – तेजस्वी यादव

घोषणापत्र जारी करने पर महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें केवल सरकार ही नहीं बनानी, बल्कि बिहार को बनाने का काम करना है। वहीं, वीआईपी चीफ और महागठबंधन की तरफ से उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा था कि अगले 30-35 सालों तक हमने बिहार की जनता के बीच रहना है, सेवा करनी है। हमने आज जो संकल्प लिया है हर एक संकल्प हम पूरा करेंगे।

ये भी पढ़े :    नामांकन के खेल में ‘सेटबाजी’: कहीं फाइल कटी, कहीं किस्मत बची!

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img