Bihar Chunav 2025 : बाहुबली अनंत सिंह के घर होने लगी जश्न की तैयारी, रिजल्ट से पहले समर्थकों का जोश हाई
22 Scope News Desk : अपने निराल अंदाज और बेधड़क बोल के कारण चर्चा में रहने वाले मोकामा से जेडीयू के बाहुबली एक बार फिर चर्चा में हैं। चर्चा का कारण है जीत से पहले जश्न की तैयारी।
फोटो सौजन्य – ट्वीटर


जी हाँ, बड़ी बड़ी बयानबाजी करने वाले नेता जहाँ वोटर्स के मूड को नही भांप पाते हैं और जीत के प्रति सशंकित रहते हैं। वहीं मोकामा से जेडीयू के बाहुबली नेता अनंत सिंह के घर पर जीत के जश्न और समर्थकों के लिये भोज की तैयारी हो रही है और भोज में एक से एक लजीज व्यंजनों की भरमार है।
अनंत सिंह का निराला है अंदाज, इलाके में अलग ही छवि है
दुलारचंद हत्याकांड के बाद गरमायी टाल क्षेत्र की हवा और वोटर्स की गोलबंदी के बीच प्रशासन द्वारा उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। उसके बाद प्रचार की कमान ललन सिंह और सम्राट चौधरी के अलावा उनकी पत्नी नीलम देवी ने थाम लिया था।
समर्थकों में है जबर्दस्त पैठ
अब अनंत सिंह का खौफ कहे या जनता का समर्थन जो भी हो लेकिन चुनाव परिणाम से पहले ही दमदार भोज की तैयारी समर्थकों में उनकी जबर्दस्त पैठ को साबित करता है।
ये भी पढ़े : बिहार चुनाव 2025 : ममता पर भारी कर्तव्य, महिला अफसर ने पेश की मिशाल, चुनाव कार्य के बाद दिया लक्ष्मी को जन्म
Highlights




































