पटना : आगामी एक सितंबर को मुंबई में विपक्षी एकता की तीसरी बैठक होनी है। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक या बैठक काफी महत्वपूर्ण होगा। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि इंडिया गठबंधन के बैठक में बहुत कुछ तय होना है। संयोजक बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बैठक में 11 सदस्य कमेटी बनने की उम्मीद है और बहुत कुछ विषय पर बात होना है। इसी बैठक में सब कुछ तय हो जाएगा। इसी बैठक में संयोजक का भी तय होगा। इससे इसमें कौन संयोजक हो सकते हैं यह मैं नहीं बता सकता हूं।
उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस से कोई भी इंडिया गठबंधन की बैठक में मुंबई नहीं जा रहा है। बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव महत्वपूर्ण चेहरा होंगे। वहीं जातीय आधारित गणना में को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है। इस पर कांग्रेस ने भी हमला बोला है।
अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह तो बीजेपी का चाल चरित्र सामने आ गया। बैठक में उन्होंने कहा था कि हम जातीय गणना के साथ है। लेकिन केंद्र सरकार जातीय गणना के खिलाफ हलफनामा दायर कर रही है। उन्होंने कहा कि हम लोग तो पहले से कह रहे थे की बीजेपी जातीय गणना के खिलाफ है।अब इससे खुलासा हो गया कि पटना हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक बीजेपी ने ही जाति गणना का काम रुकवाने का प्रयास किया है। बीजेपी नहीं चाहती है कि बिहार में जातीय है गणना हो।
कुमार गौतम की रिपोर्ट