Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

Bihar Govt. बाढ़ से निपटने के लिए है पूरी तरह से तैयार, नित्यानंद राय ने तेजस्वी…

Bihar Govt.

पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय इन दिनों बिहार दौरा पर हैं। रविवार को उन्होंने राजकीय अतिथिशाला में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार में बाढ़ की स्थिति को लेकर कहा कि राज्य की सरकार बाढ़ की स्थिति पर करीब से नजर बनाये हुए हैl मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ को लेकर सभी विभागों को लगाया हुआ है। अभी राज्य में एनडीआरएफ की 11 टीमें लगाई गई है, साथ ही 8 टीम रिज़र्व रखा गया है। अगर जरूरत पड़ेगी तो पड़ोस के राज्यों से भी टीमें बुलाई जाएगी।

राज्य की सरकार से केंद्रीय गृह मंत्रालय लगातार संपर्क में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देश दिया है कि बिहार सरकार से संपर्क स्थापित कर बिहार हर सहायता उपलब्ध करवाया जाए। बिहार सरकार के नेतृत्व में एनडीएआरएफ की टीम पूरी तरह से मोर्चा संभालने के लिए तैयार है। नेपाल में ब्रिज बनाने को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है, बातचीत चल रही है। साथ ही कमला ब्रिज परियोजना पर भी सहमति बन गई है। केंद्र ने बिहार को बाढ़ के लिए 11 हजार करोड़ रूपये दिया है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर लोगों को हवाई मार्ग से मदद पहुंचाई जाएगी और जरूरत पड़ने पर एयरफोर्स की भी सहायता ली जाएगी। बिहार में बाढ़ की स्थिति देखते हुए भुवनेश्वर और कोलकाता में एनडीआरएफ अलर्ट पर रखा गया हैl जरूरत पड़ेगी तो लोगों को एयरलिफ्ट भी किया जायेगा। उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव कोरोना के दौरान भी टूर पर चले गए थे अभी भी वे विदेश दौरा पर हैं। बिहार के बाढ़ की चिंता न तो लालू जी को रहती थी और न तेजस्वी यादव को है।

लालू राज में दूध का घोटाला हुआ, बच्चे बिना दूध के मर गए थे। लालू जी ने बहुत पाप किया है और उन्हें पाप का नतीजा भुगतना पड़ेगा। तेजस्वी यादव को बिहार से मतलब नहीं है उन्हें तो दुबई से मतलब है। अपराध के मामले में बिहार की सरकार लगातार एक्शन में है लेकिन जबकि लालू के समय में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था। आज जो भी अपराधी कोई आपराधिक वारदात को अंजाम देते हैं उनके ऊपर तुरंत कार्रवाई की जाती है।

वहीं प्रशांत किशोर के एक बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा के पास नेतृत्व नहीं है पर पलटवार करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री प्रशांत किशोर ने कहा कि इसका मतलब है कि उन्होंने तेजस्वी यादव से समझौता कर लिया है। जिस पार्टी का नेता दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता हैं, उनके यहां नेतृत्वकर्ता की कमी है क्या। अगर उन्हें चाहिए तो मैं लिस्ट देने के लिए तैयार हूं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Flood से जनजीवन हो त्रस्त, कई सड़कें हुई जलमग्न

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

Bihar Govt. Bihar Govt. Bihar Govt. Bihar Govt. Bihar Govt. Bihar Govt. Bihar Govt.

Bihar Govt.

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...