बिहार विधान सभा चुनाव 2025 : बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सीएम योगी सबसे उपर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : बिहार में चुनावी अधिघोषणा के साथ ही चुनावी मौसम की तपिश बढ़ने लगी है । एक तरफ पार्टियां उम्मीदवारों की सुची फाईनल करने में जुटी हैं वहीं अलाकमान से हरी झंडी पाने वाले उम्मीदवार तैयारियों में जुट गये हैं । बीजेपी की तरफ में स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की जा रही है जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड उत्तरप्रदेश के उर्जावान और तेजतर्रार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है ।
गौरतलब हो कि पहले चऱण में कुल 18 जिले के 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है । सुत्रों के अनुसार सीएम योगी की कई सभाएं और रैलियां बिहार विधानसभा चुनावों में प्रस्तावित हैं ।
नेताओं की पहली पसंद सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ की पहले चरण में कई रैली, सभा और रोड शो करेंगे । बिहार के बड़े-बड़े नेताओं की चाहत अपने विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी की रैली कराना है । बिहार चुनाव के दोनों चरणों में सीएम योगी 24 से अधिक चुनावी सभाएं करेंगे । इनसे वह 50 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को साधेंगे । योगी पहले और दूसरे चरण में चुनाव में स्टार प्रचारक रहेंगे
योगी जनता के बीच कानून-व्यवस्था, विकास और हिंदुत्व की राजनीति के प्रतीक
पार्टी का मानना है कि योगी का सशक्त भाषण और सख्त प्रशासनिक छवि मतदाताओं को प्रभावित करेगी । योगी जनता के बीच कानून-व्यवस्था, विकास और हिंदुत्व की राजनीति के प्रतीक माने जाते हैं । उनके भाषणों में ऊर्जा और आक्रामकता होती है, जो कार्यकर्ताओं में जोश भरती है । पार्टी को उम्मीद है कि योगी की मौजूदगी से मतदाताओं में बड़ा संदेश जाएगा और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी ।
ये भी पढ़े : Bihar Weather Update 11 Oct 2025 :13-14 अक्टूबर तक रहेगा शुष्क मौसम, किसानों को सिंचाई की तैयारी की सलाह
Highlights