Bihar Monsoon Session: सदन में विधायकों के फोन लाने पर लगी रोक, अध्यक्ष ने कहा- कार्यवाही में पहुंचती है बाधा

पटनाः बिहार विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन की बैठक स्थागित हो गई है. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदन के अंदर विधायकों के फोन लाने पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही में बाधा पहुंचती है. अध्यक्ष ने कहा कि सदन की कार्यवाही का फोटो वीडियो बनाया जाता है यह उचित नहीं है. साथ ही सदन में टेबल-कुर्सी तोड़ने पर कारवाई भी होगी.

सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

आज विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई थी. इस दौरान भाजपा सदस्य तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. साथ ही हंगामे के बीच भी विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने हंगामे के बीच कार्यवाही चलाने की कोशिश की, लेकिन 10 मिनट से भी कम समय में सदन स्थगित करना पड़ा और उसके बाद भी जब सदन शुरू हुआ तो भाजपा ने हंगामा जारी रखा. जिस कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी है.

Share with family and friends: