Bihar News : छात्रों के एजुकेशन लोन पर अब नहीं लगेगा ब्याज, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान

Bihar News : छात्रों के एजुकेशन लोन पर अब नहीं लगेगा ब्याज, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान

पटना : विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सीएम नीतीश कुमार ने एक और बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने अब छात्र-छात्राओं को बगैर ब्याज के एजुकेशन लोन देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए इसका एलान किया है।

Goal 7 22Scope News

Bihar News : नीतीश सरकार का बड़ा दांव, चुनाव से पहले बड़ी आबादी को साधने की कोशिश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा किया गया है। जिसमें लिखा है कि बिहार में सात निश्चय योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए दो अक्टूबर 2016 से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिकतम चार लाख रुपए का शिक्षा ऋण सामान्य आवेदक को चार प्रतिशत ब्याज दर पर और महिला, दिव्यांग एवं ट्रांसजेन्डर आवेदक को मात्र एक प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाता है।

लोन चुकाने की किस्त अवधि 60 महीने से बढ़ कर 84 महीने की गई

मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले शिक्षा ऋण की राशि सभी आवेदकों के लिए ब्याज रहित होगी। साथ ही दो लाख रुपए तक के शिक्षा ऋण को 60 मासिक किस्तों (5 वर्ष) में वापस करने का प्रावधान था, जिसे अब बढ़ाकर अधिकतम 84 मासिक किस्तों (7 वर्ष) में और दो लाख से ऊपर ऋण राशि को 84 मासिक (7 वर्ष) किस्तों से बढ़ाकर अधिकतम 120 मासिक (10 वर्ष) किस्तों में वापस करने का प्रावधान किया गया है।

यह भी देखें :

छात्रों के मनोबल में होगी वृद्धि, राज्य के साथ संवरेगा देश का भविष्य

हमलोगों का उद्देश्य है कि राज्य के अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। उच्च शिक्षा के लिए प्रदान की जाने वाली शिक्षा ऋण में दी जाने वाली इन सुविधाओं से छात्रों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य के साथ-साथ राज्य एवं देश का भविष्य भी संवार सकेंगे।

ये भी पढ़े : चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा फेरबदल, पटना को मिला नया कमिश्नर, इन अधिकारियों का भी तबदला

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img