CIMP में बिहार ओपन क्विज प्रतियोगिता कल, प्रतिभागियों को किया जायेगा पुरस्कृत

पटना: एक्स्ट्रा-सी और चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना (CIMP) की ओर से मीठापुर स्थित CIMP परिसर में बुधवार को बिहार ओपन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें किसी भी आयुवर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। यह क्विज प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसमें पहले चरण में लिखित प्रारंभिक परीक्षा होगी।

प्रारंभिक परीक्षा से शीर्ष छह टीमें ऑन-स्टेज राउंड के लिए क्वॉलिफाई करेंगी जहां मल्टीमीडिया फॉर्मैट में उनसे सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। ऑन स्टेज राउंड के शीर्ष तीन विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट के साथ साथ नकद पुरस्कार भी दिये जाएंगे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 20 हजार रूपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में 15 हजार रूपये प्रदान किया जायेगा। साथ ही, लिखित और ऑन स्टेज राउंड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूल और कॉलेज के प्रतिभागी भी पुरस्कृत किये जाएंगे।

प्रतिभागी व्यक्तिगत रूप से या दो से तीन सदस्यों की टीम बनाकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी टीमों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। सीआईएमपी परिसर में सुबह 9 बजे से नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। सभी प्रतिभागियों को “सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन” भी दिया जाएगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच Volleyball Match, बच्चों में दिखा उत्साह

CIMP

CIMP

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img