पटना: बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा के मेंस परीक्षा का परीक्षाफल आज घोषित हो गया। बीपीएसएससी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट प्रकाशित किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
बता दें कि बिहार में एसआई पद के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 25 फरवरी को दो पालियों में आयोजित की गई थी। मुख्य लिखित परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए गए थे। पहले पेपर में कुल 23957 उम्मीदवार और दूसरे पेपर में कुल 23948 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।