साइबर अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश में बिहार पुलिस

पटना : बिहार में साइबर अपराध की लगातार घट रही घटनाओं का अनुसंधान पटना पुलिस की तरफ से तेज गति के साथ किया जा रहा है। इस बात का दावा आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के एसपी सुशील कुमार ने किया है। सुशील कुमार ने बताया कि हाल ही में हम लोगों ने ऑनलाइन तरीके से लोगों से पैसों की ठगी करने वाले दिन बड़े केस का हम लोगों ने उद्भेन किया है, जिसमें एक केस हाजीपुर से जुड़ा हुआ था।

एसपी का कहना है कि इस केस में लेन देन के नाम पर लोगों के साथ ठगी की जा रही थी। जब हम लोगों ने साइंटिफिक तरीके से अनुसंधान किया तो यह बात सामने आई की गिरोह का संचालन झारखंड से हो रहा था। जिसके बाद हम लोगों ने झारखंड पुलिस से संपर्क कर इस फर्जीवाडे का ना सिर्फ खुलासा किया बल्कि गिरोह से जुड़े कई लोगों को भी गिरफ्तार किया। इस मामले का अनुसंधान अभी भी जारी है जल्द ही हमलोग इस गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लेंगे।

इधर, ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि साइबर अपराध का अनुसंधान और बेहतर हो। इसके लिए हम लोगों ने सी डैक के माध्यम से साइबर यूनिट से जुड़े दो सौ नब्बे पुलिस पदाधिकारियों पटना और केरल के तिरुवनंतपुरम में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके बाद हमलोग थाना स्तर पर भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर जाएंगे क्योंकि साइबर अपराध की सबसे अधिक केस थानों में ही दर्ज हो रही है। हम लोगों की प्राथमिकता है कि हमलोग साइबर अपराध पर ना सिर्फ नकेल कसने में कामयाब हो बल्कि साइबर की घटना होती है तो उसका अनुसंधान भी बेहतर और तेज गति से हो सके।

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: