Thursday, July 10, 2025

Related Posts

Bihar Politics: चिराग पासवान ने BJP-JDU की बढ़ाई टेंशन! कर दिया बड़ा ऐलान

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित ‘नव संकल्प महासभा’ के मंच से बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर आगामी चुनाव लड़ेगी।

Bihar Politics: चिराग पासवान का बड़ा ऐलान

चिराग पासवान ने कहा, “मैं बिहार के हित में चुनाव लड़ना चाहता हूं, लेकिन मेरे विरोधी लगातार मेरे रास्ते में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने साफ किया कि पार्टी की तैयारी पूरी है और वह राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में मजबूत उम्मीदवार उतारेगी।

एलजेपी (रामविलास) एनडीए की घटक दल है, लेकिन चिराग पासवान के इस ऐलान से एनडीए के अन्य दलों, खासकर बीजेपी और जेडीयू की रणनीति पर असर पड़ सकता है। इस दौरान उन्होंने बिहार की राजधानी पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या को लेकर भी गहरी चिंता जताई। चिराग ने कहा, “ऐसी घटनाएं उस सरकार में हो रही हैं, जिसकी पहचान सुशासन की रही है, और मैं उसी सरकार का हिस्सा हूं। यह घटना गंभीर है और मैं इससे भागने की कोशिश नहीं करूंगा।”

Bihar Politics: व्यवसायी की हत्या पर भी उठाया सवाल

उन्होंने कहा, “अगर इतने पॉश इलाके में दिनदहाड़े हत्या होती है, तो यह न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल है, बल्कि लोगों की सुरक्षा को लेकर हमारी जवाबदेही भी है।” उन्होंने यह भी कहा कि वह सरकार और प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को पर्याप्त सुरक्षा दी थी।