पटना : बिहार के ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है। शिक्षक की ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले फेज में 35 विशिष्ट शिक्षकों का तबादला हुआ है। ये सभी शिक्षक कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने अभी थोड़ी देर पहले पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि 1,90,000 शिक्षकों के द्वारा भेजे गए ट्रांसफर आवेदन प्रक्रिया पर पहली ट्रांसफर की लिस्ट जारी कर दी गई है।
अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि पहले चरण में हम लोगों ने कैंसर से पीड़ित वैसे लोग प्राथमिक शिक्षकों का ट्रांसफर किया है। बता दें कि पहले चारण में तीन शिक्षकों का आवेदन दस्तावेज संलग्न नहीं रहने के कारण अस्वीकृत कर दिया गया है। वहीं नौ शिक्षकों के आवेदन को इस श्रेणी का नहीं माना गया है। उसे संबंधित श्रेणी में पुनर्विचार हेतु रखा गया।
यह भी देखें :
स्वीकृत आवेदनों पर निर्णय
शिक्षा विभाग से जारी सूचना के अनुसार स्वीकृत 35 आवेदनों के लिए स्थानांतरण/पदस्थापन कुछ शर्तों के तहत किया गया। उसके तहत अंतर जिला स्थानांतरण में संबंधित शिक्षक को स्थानांतरित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पदस्थापन आदेश निर्गत किया जाएगा। साथ ही स्थानांतरण आदेश एक कार्यदिवस के भीतर जारी किया जाएगा। शिक्षक को सात कार्यदिवस के भीतर स्थानांतरित जिले में योगदान देना होगा। इसके अलावा स्थानांतरण से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाएगा कि संबंधित शिक्षक पर कोई आरोप लंबित न हो और उनके वेतन व अन्य दायित्वों का निपटारा हो। अंतर जिला स्थानांतरण की स्थिति में वरीयता का निर्धारण नए जिले में योगदान की तिथि से होगा। जिले के अंदर स्थानांतरण के लिए स्थानांतरण आदेश संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़े : बिहार कैबिनेट की मीटिंग खत्म, कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर
महीप राज की रिपोर्ट