पटना : बिहार कैबिनेट की शुक्रवार को हुई मीटिंग में कुल 55 एजेंडों पर मुहर लग गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राज्य के विकास, रोजगार सृजन सहित ढांचागत विकास के एजेंडों पर मुहर लगी। इस बात की जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से दी गई। नीतीश कुमार की कैबिनेट में सीएम के प्रगति यात्रा के लिए 21 प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है। जिसके तहत दो हजार 960 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति की गई है। इसके साथ ही पटना के दीघा घाट क्षेत्र में जेवियर यूनिवर्सिटी बनाने का भी प्रस्ताव पास हुआ है। इसके साथ ही बजट सत्र को लेकर सभी विभागों को तैयार रहने को कहा गया है।
पिछले कैबिनेट में 43 एजेंडे पर लगी थी मुहर
नीतीश कुमार के पिछले कैबिनेट की बैठक में 43 एजेंडों पर मुहर लगी थी। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण निर्णय बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली में संशोधन को लेकर लिया गया था। जिसमें सक्षमता परीक्षा को पहले तीन बार लेने का प्रावधान था, जिसे बढ़ाकर पांच बार कर दिया गया था। इसके साथ ही छठे केंद्रीय वेतनमान पर महंगाई भत्ते में 239 प्रतिशत से बढ़ाकर 246 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया था।
यह भी पढ़े : बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 9 एजेंडों पर लगी मुहर
यह भी देखें :
महीप राज की रिपोर्ट