Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

कुख्यात अपराधी बालेश्वर सहित 6 गिरफ्तार

22 से अधिक मामले में चल रहा था फरार

पुलिस ने हथियार और मादक पदार्थ भी किया बरामद

मोतिहारी : कुख्यात अपराधी बालेश्वर सहित 6 गिरफ्तार पूर्वी चंपारण जिला के

विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई तीन चर्चित हत्याकांडों में शामिल छह अपराधियों को

पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अपराधियों में जिले के दो कुख्यात अपराधी शामिल है.

जिनके उपर जिला के विभिन्न थाना में 22 से अधिक मामले दर्ज हैं और वे दोनों फरार चल रहे थे.

अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल, एक देशी कट्टा,

नौ कारतूस, एक किलो 250 ग्राम चरस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है.

बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था अपराधी

अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते हुए एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि

आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल समेत शिक्षक राम विनय सहनी और सोनू सिंह हत्याकांड में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से हथियार और मादक पदार्थ बरामद हुआ है.

उन्होंने बताया कि कुख्यात अपराधी बालेश्वर सहनी चिरैया थाना क्षेत्र में किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने आया था. जिसकी जानकारी मिलने पर एक टास्क फोर्स का गठन कर उसे गिरफ्तार किया गया. बालेश्वर सहनी के निशानदेही पर पिपरा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर विवेक सिंह, मुन्ना कुमार, राधेश्याम तिवारी, संतोष तिवारी और साहेब गिरी को गिरफ्तार किया गया. एसपी के अनुसार गिरफ्तार बालेश्वर सहनी और विवेक सिंह की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है. क्योंकि इन दोनों के उपर 22 से अधिक हत्या, लूट, रंगदारी समेत कई मामले दर्ज हैं.

आरटीआई कार्यकर्ता को गोलियों से भूनकर अपराधियों ने कर दी थी हत्या

बता दें कि पिछले साल 24 सितंबर 2021 को दिनदहाड़े हरसिद्धि के प्रखण्ड कार्यालय गेट के पास आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल को गोलियों से भूनकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. जिस मामले में विवेक सिंह और राधेश्याम तिवारी की गिरफ्तारी हुई है. शिक्षक राम विनय सहनी 25 मार्च 2022 की सुबह अपने घर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित लालबेगिया से निकल कर नयका टोला के दुकान पर चाय नाश्ता करने के लिए आए थे.

दुकान में नाश्ता करने के बाद वह बाहर बेसिन में हाथ धो रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने राम विनय सहनी पर अंधाधुध फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी. शिक्षक हत्याकांड में फरार चल रहे बालेश्वर सहनी की गिरफ्तारी हुई है. वहीं 01 जून 2022 को शिकारगंज थाना क्षेत्र स्थित रुपहारा गांव में फरार चल रहे शातिर अपराधी सोनू सिंह को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में विवेक सिंह, मुन्ना कुमार, संतोष तिवारी और साहेब गिरी को गिरफ्तार किया गया है.

रिपोर्ट: बृजेश झा

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe