पटना : आरजेडी के तीनों एमएलसी उम्मीदवारों ने बिहार विधानसभा में नामांकन दाखिल कर दिया है.
इस दौरान लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष समेत कई राजद के नेता मौजूद रहे.
नामांकन कराने के बाद जब एमएलसी उम्मीदवार बाहर निकले तो
उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का
आभार व्यक्त किया और कहा जो जिम्मेदारी पार्टी ने दी है उसको आगे निभाएंगे.
ऐसे बिगड़ेगा राजद का खेल
इस मौके पर कांग्रेस के एक भी नेता मौजूद नहीं रहे.
अब महागठबंधन में एक बार फिर नया विवाद छिड़ गया है.
राजद, माले और कांग्रेस के बीच उम्मीदवारी गरम मुद्दा बना हुआ है.
राजद के द्वारा एकतरफा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने से सभी को जीत दिलाना इतना आसान नहीं है.
क्योंकि माले तीसरे उम्मीदवार के रूप में अपना प्रत्याशी उतारना चाहती है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी राजद पर हमला बोला है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने राजद से अलग वामदलों और कांग्रेस के विधायकों की गिनती करते हुए बताया कि इधर कुल 35 विधायक हैं जबकि जीत के लिए केवल 31 का ही मत चाहिए.

राजद के तीनों उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
बता दें कि राजद ने पिछले सोमवार को अपने तीनों प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब, महिला प्रकोष्ठ की महासचिव मुन्नी देवी और अशोक कुमार पांडेय को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था. इसमें मुन्नी देवी के नाम का ऐलान कर राजद ने सभी को चौंका दिया. हालांकि उम्मीदवारों के ऐलान के बाद राजद को सहयोगी दलों की नाराजगी झेलनी पड़ी.

जेडीयू-बीजेपी में सीटों पर समझौता नहीं
वहीं एनडीए की ओर से अभी तक उम्मीदवारों के नाम की चर्चा सामने नहीं आई है. नामांकन की अंतिम तिथि नौ जून है. ऐसे में अब केवल तीन दिन ही शेष बचे हैं. सूत्रों का कहना है कि भाजपा एवं जदयू में सीटों के बंटवारे पर अभी तक सहमति नहीं बन सकी है. इधर एनडीए की सहयोगी दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने भी एक सीट की मांग कर दी है. ऐसे में अब देखना होगा कि कौन बीजेपी से और कौन जेडीयू से एमएलसी चुनाव का चेहरा बनते हैं. मालूम हो कि एमएलसी चुनाव का मतदान 20 जून को होगा. 21 जून को कमर आलम, गुलाम रसूल, अर्जुन सहनी, रोजिना नाजिश, रणविजय कुमार सिंह, सीपी सिन्हा और पूर्व मंत्री अर्जुन सहनी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. उन्हीं की जगह पर यह चुनाव होगा.
रिपोर्ट: शक्ति
Highlights