5 आईपीएस और 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
Patna–बिहार सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक उलटफेर करते हुए 5 आईपीएस और 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है.
Highlights
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार रवि शंकर श्रीवास्तव को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, राजस्व विभाग वित्त मंत्रालय भारत सरकार की जिम्मेदारी दी गयी है.
जबकि निखिल धनराज निप्पनीकर को मुंगेर का नगर आयुक्त बनाया गया. धर्मेन्द्र सिंह को शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.
संदीप पौण्डरीक को निवेश आयुक्त मुम्बई एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार फाउन्डेशन पटना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
केशवेन्द्र कुमार को राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के अपर कार्यपालक निदेशक बनाया गया.
अमित लोढ़ा पुलिस महा निरीक्षक एससीआरबी बिहार पटना बनाए गए हैं.
सुनील कुमार पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा बनाए गए,
नवल किशोर को पुलिस उपमहानिरीक्षक एससीआरबी के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गयी है.
मनोज कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा विशेष शाखा बनाए गए है.
आदित्य कुमार सहायक पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षण बनाए गए.
विवेकानंद पुलिस उपमहानिरीक्षक पूर्वी क्षेत्र भागलपुर बनाए गए. निलेश कुमार सहायक पुलिस महानिरीक्षक क्यू बनाए गए.
इसके साथ ही पटना, नगर निगम के नगर आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर को राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के अपर कार्यपालक निदेशक पद से मुक्त कर दिया गया है.
रिपोर्ट- प्रणय राज