Thursday, August 7, 2025

Related Posts

Bihar Politics: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रशांत किशोर की राजनीति में एंट्री के सवाल पर कसा तंज

मोतिहारी : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रशांत किशोर की राजनीति में एंट्री के सवाल पर कसा तंज- चुनावी

रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आजकल राज्य के सियासी गलियारों का तापमान बढ़ा रखा है.

बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर की इंट्री के ऐलान के बाद

विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बेतिया सांसद संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर के

राजनीति में आने की घोषणा पर व्यंगात्मक शैली में जवाब दिया है.

साथ हीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जातीय जनगणना पर कहा कि केंद्र सरकार का स्टैंड क्लीयर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तय करना है. वह क्या करेंगे ?

सबको चुनाव लड़ने की है आजादी

मोतिहारी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर की राजनीति में इंट्री को लेकर पूछे गए सवाल पर व्यंगात्मक लहजे में कहा कि जब भी कही पर चुनाव आता है, तो आठ दस लोगों को राजनीति में आने का शौक जग जाता है और चुनाव बाद उनका नशा उतर जाता है. यह लोकतंत्र है और यहां सबको चुनाव लड़ने की आजादी है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर इससे पहले भी ऐसा असफल प्रयास कर चुके हैं और अपना भाग्य आजमा चुके हैं.

जातीय जनगणना पर संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश ये कहा

संजय जायसवाल ने जातीय जनगणना के सवाल पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर सीएम नीतीश कुमार को तय करना है. यह नीतीश कुमार की इच्छा पर निर्भर करता है कि उन्हें राज्य में जातीय जनगणना कराना है या नहीं कराना है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार की नीति को स्पष्ट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसी भी कीमत पर जातीय जनगणना नहीं करायेगी.

रिपोर्ट: ब्रजेश

क्या नीतीश की टीम का हिस्सा होंगे प्रशांत किशोर

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe