जिला परिषद कार्यालय पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जिप अध्यक्ष ने लगाया ये आरोप

पटना : जिला परिषद कार्यालय पर चला प्रशासन का बुलडोजर- जिला प्रशासन द्वारा

पटना कलेक्ट्रेट स्थित जिला परिषद अध्यक्ष कार्यालय को तोड़ा जा रहा है.

प्रशासन के साथ-साथ पुलिस भी मौके पर मौजूद है

और जेसीबी से जिला परिषद कार्यालय बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा है.

बिल्डिंग तोड़ने के विरोध में जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी सोनी ने विरोध किया

और साफ तौर पर उन्होंने कहा कि बिना किसी अल्टीमेटम के बिल्डिंग को तोड़ा गया.

मुझे नहीं मिला कोई नोटिस- कुमारी सोनी

कुमारी सोनी ने कहा कि सरकार के द्वारा मुझे किसी भी तरह का अल्टीमेटम या नोटिस नहीं दिया गया है. बावजूद इसके बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा है. यहां हमारी फाइलें पड़ी हुई हैं. मुझे इसे हटाने का भी कोई मौका नहीं दिया गया. हमने जिला प्रशासन से बात की. पटना जिला अधिकारी से बात की. उन्होंने कहा कि सरकार का आदेश है बिल्डिंग तोड़ने का लेकिन जिला परिषद अध्यक्ष के पास किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं दिया गया.

एफआईआर दर्ज करने की दी धमकी

जिला परिषद अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जब हमने बिल्डिंग को तोड़ने से मना किया तो मुझे जिला प्रशासन के तरफ से धमकियां मिली कि आप धरना से नहीं हटिएगा तो आप पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा. उनलोगों ने मुझे बलपूर्वक हटा दिया. हालांकि बताया जा रहा है कि इस जगह पर नए बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा, जहां पर समाहरणालय कार्यालय होगी और इसी बिल्डिंग में समाहरणालय से जुड़े सभी कार्यालय होंगे.

यहां शिफ्ट होगा जिला परिषद ऑफिस

पटना कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन में जिला परिषद का कार्यालय शिफ्ट होगा. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पुराने कलेक्ट्रेट के सभी भवनों को तोड़कर हटाने के साथ निर्माण करने की कार्रवाई जारी रहेगी. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत निर्माण होने तक जिला परिषद का कार्यालय विकास भवन में चलेगा. इसके लिए जगह चिह्नित कर शिफ्ट कराने का निर्देश दिया गया है.

रिपोर्ट: प्रणव राज

अनियंत्रित होकर नीचे गिरी कार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + fourteen =