Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

सीवान में वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली का ‘खेल’, वीडियो वायरल

सीवान : सीवान में वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली का ‘खेल’- रात में

ट्रकवालों से पुलिस की वसूली करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि पुलिस ट्रक वालों से खुलेआम वसूली कर रही है.

हालांकि यह कोई नई बात नहीं है.

बिहार के कई जिलों में पुलिस की वसूली का वीडियो लगातार वायरल होते आया है.

लेकिन यह वायरल वीडियो सीवान के पकवलिया बाई पास रोड का बताया जा रहा है.

जिस जीप से पुलिस वाले गश्ती कर रहे हैं, उसका नम्बर पूरा तो साफ नहीं लेकिन बीआर 29 सी 5312 दिखाई दे रहा है.

वसूली के कारण ट्रकों की लग जाती है लंबी लाइन

पुलिस वालों की ट्रक से वसूली का वीडियो किसी ने अपने मोबाईल से बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. हालांकि यह कोई नई घटना नहीं है. इससे पहले भी पुलिस के द्वारा वसूली का मामला सामने आ चुका है. पुलिस के बड़े अधिकारी कुछ लोगों पर तो पहले गाज गिरा चुके हैं, लेकिन कुछ मामलों की लीपा पोती भी हो गई है. वसूली करने के लिए लंबी-लंबी ट्रकों की लाइन लग जाती है.जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है लेकिन इन पुलिस वालों को तो सिर्फ वसूली से मतलब है.

इस एरिया में होती है वसूली

ज्यादा ट्रकों से पुलिस के द्वारा जो वसूली होती है वह बालू से लदे ट्रक होते हैं.छपरा रोड से जब सराय ओपी थाना के तरफ से होकर ट्रक बाई पास होकर निकलना चाहती है तो उधर से ही शुरू हो जाता है वसूली का बड़ा खेल. उसके बाद स्टेशन रोड होकर, रेनुआ पुल होते जब पकवलिया बाई पास से दारोगा रॉय कॉलेज होकर निकलती है, तो इधर का इलाका थोड़ा सुना-सुना रहता है. वहीं पुलिस वाले अपना काम आसानी से कर लेते हैं. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने पर अभी कोई भी पुलिसकर्मी बोलने से बच रहा है.

रिपोर्ट: शक्ति

झारखंड एडवोकेट एसोसिएशन का हो रहा चुनाव

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe