Monday, August 4, 2025

Related Posts

क्या इस फोटे फ्रेम से बिहार के सियासी फ्रेम का खुलासा हो रहा है?

Patna-सीबीआई के छापे के साथ ही बिहार की राजनीति में सियासी पारा चढ़ा हुआ है, इस छापे के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. लेकिन इस बीच जदयू के अन्दर भी राजनीतिक सरगर्मी तेज है.

दरअसल मामला राज्य सभा चुनाव को लेकर है, जदयू ने अपने दो सीटों में एक की घोषणा कर दी है, जबकि दूसरे सीट के लिए सस्पेंस बरकरार है. अब तक राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा आम थी कि इस बार नीतीश कुमार आरसीपी सिंह को राज्य सभा भेजने नहीं जा रहे हैं, शायद इसीलिए इस मामले को ललन सिंह पर टाला जा रहा है.

कुछ दिन पहले ही जब आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने की भी कोशिश की थी, लेकिन तब आरसीपी सिंह को मुख्यमंत्री से मिलने का वक्त नहीं दिया गया था. इसके बाद कहा जाने लगा कि दोनों के बीच दूरियां काफी बढ़ गयी है. लेकिन इन सभी कयासों को विराम लगाते हुए अब एक तस्वीर सामने आ रही है, इस तस्वीर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं.

दरअसल यह तस्वीर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुरक्षा अधिकारी हरेन्द्र सिंह के बेटे रोहित सिंह की शादी समारोह की है. इस तस्वीर में सीएम नीतीश कुमार और केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के ही सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. लेकिन दोनों नेताओं के बीच मंत्री अशोक चौधरी बैठे नजर आ रहे हैं. वैसे इस तस्वीर से यह साफ नहीं हो रहा है कि यह बढ़ती हुई दूरियां है या सिमटती दूरियां यहां यह भी बता दें शुक्रवार की शाम पटना में हुई जदयू की बैठक का एजेंडा भी आरसीपी सिंह से जुड़ा ही था.

रिपोर्ट- शक्ति

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe