Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

रूस से गया पहुंचा मेडिकल छात्र सोनू का शव, परिजनों ने की जांच की मांग

गया : रूस से गया पहुंचा मेडिकल छात्र सोनू का शव- मेडिकल का

छात्र सोनू कुमार शव आज गया पहुंचा गया, जिसके उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

वहीं मेडिकल छात्र के परिजनों ने इसकी मौत की जांच की मांग सरकार से की है.

बता दें कि रूस में पढ़ने वाले मेडिकल के छात्र सोनू कुमार की

26 मई को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी.

मौत होने के बाद शव को रूस से लाने में हो रहे विलंब को लेकर परिजनों में आक्रोश था.

बाद में किसी तरह सीएम के निर्देश पर शव को दिल्ली फिर पटना होते हुए गया लाया गया.

गया में विष्णुपद श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

सोनू की मौत को लेकर लोगों में आक्रोश भी है. उसकी मौत को रूस यूनिवर्सिटी द्वारा 8 मंजिला भवन से गिरना बताया है. लेकिन शव की स्थिति से पता चलता है कि मौत के तरीके दूसरे है. ऐसे में परिजन समेत लोगों में पूरी आशंका है कि उसकी मौत संदिग्ध है. उसे इंडिया से रूस ले जाने वाले एजेंट पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

परिजनों ने जांच की मांग की

मृतक सोनू कुमार के भाई चंदन कुमार ने बताया कि मेरे भाई की मौत पूरी तरह से संदिग्ध है. रूस ले जाने वाले एजेंट को पूरे इंडिया में बैन किए जाने की मांग की. साथ ही सरकार से मांग किया कि सोनू की मौत की जांच कराई जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए.

रिपोर्ट: राममूर्ति पाठक

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe