Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

30 वर्षीय दो बच्चे की मां 19 वर्षीय युवक के साथ फरार, शहर में आम है इस प्यार के चर्चे

Jehanabad-दो बच्चे की मां 19 वर्षीय युवक के साथ फरार- प्यार भले ही अंधा होता है, पर सदियों तक जिंदा रहते हैं इसके अफसाने. जिसे समाज अपनी हिराकत की नजरों से देखता है, उस प्यार में कितनी मिठास और दर्द होती है, इसे उसे उस प्रेमी से पूछिये, जिसे चांद में अपनी चाहत का अश्क नजर जाता है.

रोने लगा हूँ मोहब्ब्त में तो कोई कहता है,
क्या तेरी अश्कों से यह जंगल हरा हो जाएगा.

कुछ ऐसा ही मामला है प्रिया और सुजीत की, एक मीस कॉल ने इनकी जिंदगी बदल दी. अरवल मोड़ निवासी सुजीत उस बरसात की बिजली कड़कती रात को याद करता है जब अचानक से उसका फोन बजा, फोन पर दूसरी ओर प्रिया थी. यह एक मीस कॉल थी, लेकिन दोनों की जिंदगी यहीं से बदल गयी , प्रिया को सुजीत की आवाज में वह कशिश नजर आयी, जिसकी उसे वर्षो से तलाश थी. दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरु हो गया, घंटों बातें होती रहती, यदि किसी दिन प्रिया का फोन नहीं आता, तब सुजीत की जिंदगी में उदासी पसर जाती.

प्रिया के ससुराल वालों नहीं लगी इस प्यार की भनक

आखिरकार यह राज भी खुला कि प्रिया की उम्र तीस वर्ष है और वह दो बच्चों की मां भी है, लेकिन सुजीत तो अपना सब कुछ उसे अर्पण कर चुका था, प्यार के इस डगर में उम्र कोई बाधा नहीं थी. इधर प्रिया के ससुराल वालों को भी यह भनक तक नहीं लगी कि प्रिया का दिल तो अब किसी और के लिए धड़कता है.
और वह दिन भी आया जब दोनों ने गालीब के उस शब्दों को याद किया “रहिए अब ऐसी जगह चल कर जहाँ कोई न हो, हम-सुख़न कोई न हो और हम-ज़बाँ कोई न हो” दोनों अपना-अपना गांव-शहर छोड़ कर गोवा चला गये, करीबन तीन महीने गोवा में बेफिक्र हो जिंदगी का लुत्फ उठाते रहे, उसके बाद दोनों मुम्बई आ गये.

थाने में दोनों ने एक दूजे के साथ जीन मरने की कसमें खायी

इधर प्रिया के पति रंजीत सिंह ने प्रिया के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवा दिया. प्रिया की नई चाहत बने सुजीत को अभियुक्त बनाया गया. पुलिस की दविश भी बढ़ गयी. सुजीत पर भी परिजनों का दबाव बढ़ा. दोनों वापस जहानाबाद पहुंचे. इसके पहले दोनों ने एक मंदिर में शादी भी रचा ली.
थानेदार ने दोनों के परिजनों को थाने बुलाया, दोनों को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन बात नहीं बनी. प्रिया इस बात पर अड़ी रही की वह अंतिम सांस तक अब सुजीत के साथ ही रहेंगी. सुजीत भी किसी कीमत पर प्रिया का साथ छोड़ने को तैयार नहीं है.

आखिरकार पुलिस ने सुजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.लेकिन सुजीत की गिरफ्तारी लोगों को हजम नहीं हो रही , लोगों का कहना है कि जब प्यार दोनों ने किया, जीने मरने की कसमें दोनों ने खायी, और अब भी वह इस बात पर अड़े हैं, तब यह इकतरफा कार्रवाई क्यों कर रही है. और सबसे बड़ा सवाल आखिर अब प्रिया कहां जाएगी.

रिपोर्ट- गौरव सिन्हा

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe