सुपौल: बिहार और नेपाल में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियों में जलस्तर काफी बढ़ गई है। बिहार का शोक कही जाने वाली कोसी नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। कोसी ने अपने तटबंध के अंदर सैकड़ों गांव में अपना तांडव मचाना शुरू कर दिया है। नेपाल के कोसी बराज से तीन लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया जिसके बाद बिहार में कोसी नदी में उफान शुरू हो गया। कोसी बराज के 56 फाटकों को खोल कर पानी बिहार की तरफ छोड़ा गया है।
आशंका जताई जा रही है कि देर रात तक पानी निचले इलाकों में तबाही मचा सकती है। कहा जा रहा है कि नेपाल की तरफ से कोसी में छोड़ा जाने वाला यह पानी सबसे अधिक है जिसने बिहार में अपने तटबंधों पर तबाही मचाना शुरू कर दिया। कोसी नदी में उफान से सुपौल के निर्मली, मरौना, किशनपुर, बसंतपुर, सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के तटबंधों के भीतर बेस सैकड़ों गांवों में कोसी का तांडव शुरू हो गया है। तटबंध के अंदर बसे सैकड़ों गॉंवों में पानी लोगों के घरों में घुसना शुरू हो गया है।
कोसी में जलस्तर बढ़ने के साथ ही लोग अपने बच्चे परिवार और जरुरी सामानों के साथ सुरक्षित स्थानों की तरफ पलायन करने लगे हैं वहीं कई ऐसे परिवार हैं जो मजबूरन पानी में समय गुजार रहे हैं। कोसी के रौद्र रूप से कोसी इलाके में त्राहिमाम मच गया है। लोगों का कहना है कि घर, चुल्हा, चापाकल सब कुछ पानी में डूब गया है। लोग तटबंध पर शरण लेने लगे हैं।
लोगों ने सरकार के तरफ से सुविधा उपलब्ध नहीं कराने का आरोप प्रशासन पर लगा रहे हैं। पीड़ितों ने कहा कि उन्होंने दो दिनों से खाना नहीं बना सके हैं। कोसी में पानी छोड़े जाने से जल संसाधन विभाग के अभियंता बांध पर मुस्तैद और सतर्क दिखे और बातचीत में कोसी तटबन्ध को पूरी तरह सुरक्षित बताया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Patna में निकाली गई भव्य रथयात्रा, विशेष तैयार रथ पर सवार हो निकले भगवन जगन्नाथ
सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट
Bihar Bihar Bihar Bihar Bihar
Bihar
Highlights