रांची नगर निगम ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए डिजिटल सिस्टम लागू किया। अब अस्पताल में ही आवेदन, 1 सप्ताह में ईमेल से प्रमाण पत्र प्राप्त
Birth and death certificates are available online रांची : रांची नगर निगम क्षेत्र में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया अब पूरी तरह डिजिटल हो चुकी है। लोगों को अब न तो दलालों के चक्कर लगाने होंगे और न ही 1,000 से 2,000 रुपये तक का अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा। नई व्यवस्था के तहत जन्म या मृत्यु की सूचना अस्पताल से ही दर्ज की जाएगी और प्रमाण पत्र सीधे आवेदक को ईमेल के माध्यम से भेज दिया जाएगा।
Key Highlights:
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए डिजिटल ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू
107 अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को लॉगिन आइडी–पासवर्ड उपलब्ध
आवेदन अस्पताल में ही किया जाएगा, प्रमाण पत्र ईमेल पर भेजा जाएगा
7 दिनों के भीतर प्रमाणपत्र जारी, मोबाइल पर एसएमएस सूचना
दलालों और कार्यालय के चक्कर से जनता को राहत
Birth and death certificates are available online: 107 अस्पतालों एवं नर्सिंग होम्स में डिजिटल सुविधा शुरू
नगर निगम ने राजधानी के 107 अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को लॉगिन आइडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिए हैं। इन संस्थानों में ही जन्म या मृत्यु आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
आवेदक को अस्पताल में आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे और अपना ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा। इसके बाद संबंधित कर्मचारी हिंदी या अंग्रेजी में ऑनलाइन एंट्री करेगा ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि न रह जाए।
Birth and death certificates are available online:प्रमाण पत्र 7 दिनों के भीतर ईमेल पर भेजा जायेगा
आवेदन दर्ज होने के बाद नगर निगम के रजिस्ट्रार द्वारा ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा और अनुमोदन के पश्चात प्रमाण पत्र तैयार कर सीधे आवेदक के ईमेल पर भेज दिया जाएगा।
इसके साथ ही आवेदक के मोबाइल नंबर पर प्रमाण पत्र की जानकारी का एसएमएस भी भेजा जाएगा।
Birth and death certificates are available online:दलालों और कार्यालय चक्कर से मुक्ति
नई व्यवस्था का उद्देश्य नगर निगम कार्यालय जाने की आवश्यकता को समाप्त करना और दलाल संस्कृति पर रोक लगाना है। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि जन्म या मृत्यु की रिपोर्टिंग के समय अस्पताल में अपना ईमेल और मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज कराएं ताकि प्रमाण पत्र आसानी से मिल सके।
Highlights

