Highlights
बिस्टुपुर का खूनी हमला : विगत 8 जुलाई 2025 को जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र में पटियाला बार के पीछे रितेश कुमार सिंह और उनके मित्र अमित शर्मा पर तीन युवकों द्वारा बेरहमी से हमला किया गया। इस हिंसक हमले में रितेश को गंभीर मस्तिष्क चोटें आईं और उन्हें अत्यंत गंभीर अवस्था में टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
इस घटना के संबंध में बिष्टुपुर पुलिस द्वारा एफआईआर संख्या 111/25 दिनांक 9 जुलाई 2025 को दर्ज की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 जुलाई को तीनों आरोपियों — कल्पनापुरी के सुरज राय, मांझीटोला , आदित्यपुर निवासी धरणी दास उर्फ प्रसांतो दास और समीर गोराई को गिरफ्तार किया और उन्हें न्यायिक अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बिस्टुपुर का खूनी हमला:
हालांकि पुलिस की तत्परता सराहनीय रही, लेकिन यह गंभीर सवाल खड़ा होता है कि पुलिस ने आरोपियों की पुलिस रिमांड की मांग नहीं की, जबकि घटना में प्रयुक्त वाहन और हथियार अभी तक बरामद नहीं किए गए हैं।
15 जुलाई 2025 को रितेश कुमार सिंह की इलाज के दौरान टाटा मेन हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई। उन्हें गंभीर ब्रेन इंजरी थी, जिससे वे उबर नहीं सके। रितेश ने जीवनकाल में नेत्रदान की इच्छा जताई थी, जिसे उनके परिवार ने उनकी मृत्यु के बाद पूर्ण करते हुए डॉक्टरों की मदद से उनकी कॉर्निया सुरक्षित करवाई, जो भविष्य में किसी ज़रूरतमंद को दृष्टि दे सकती है।
इधर, कुछ अपुष्ट सूत्रों के अनुसार मुख्य आरोपी सुरज राय ने खुद को चिकित्सकीय आधार पर एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवा लिया है और वह फिलहाल मेडिकल कस्टडी में है।
अब, 15 जुलाई को बिस्टुपुर पुलिस ने अदालत में आरोपियों की पुलिस हिरासत के लिए अर्जी दाखिल की है ताकि आगे की पूछताछ की जा सके और घटना से संबंधित वस्तुएं — जैसे वाहन और हथियार — बरामद किए जा सकें।
रिपोर्ट लिखे जाने तक न तो हमले में प्रयुक्त वाहन बरामद हुआ है और न ही कोई कथित हथियार। जांच की दिशा और गहराई पर अब भी सवाल उठ रहे हैं।