BIT Mesra: बीआईटी मेसरा में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर Startup Ecosystem को मजबूत करने की पहल, नीति सुधार और संरक्षण पर जोर बीआईटी मेसरा में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर Startup Ecosystem को मजबूत करने की पहल, नीति सुधार और संरक्षण पर जोर
BIT Mesra : बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा में इंडियन स्टार्टअप एसोसिएशन के सहयोग से राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस का आयोजन उत्साह और सहभागिता के साथ किया गया। यह कार्यक्रम आर एंड डी भवन स्थित सेमिनार हॉल 1 में आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों, नवोदित उद्यमियों, संकाय सदस्यों और स्टार्टअप जगत से जुड़े विभिन्न हितधारकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के उभरते स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के साथ नीति सुधारों और उद्यमियों के संरक्षण पर व्यापक विमर्श करना रहा।
BIT Mesra: स्टार्टअप इकोसिस्टम और नीति सुधारों पर केंद्रित विचार
कार्यक्रम को रथिन भद्र, राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंडियन स्टार्टअप एसोसिएशन तथा संदीप रंजन सहाय, सलाहकार, इंडियन स्टार्टअप एसोसिएशन ने संबोधित किया। वक्ताओं ने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की वर्तमान स्थिति, सरकार द्वारा किए गए नीतिगत बदलावों और उद्यमियों के समक्ष मौजूद व्यावहारिक चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की।
रथिन भद्र ने कहा कि हाल के वर्षों में स्टार्टअप्स को लेकर नीतिगत स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं, जो लंबे समय से स्टार्टअप समुदाय की मांग रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इंडियन स्टार्टअप एसोसिएशन एक यूनियन के रूप में स्टार्टअप्स की आवाज बनकर उनके अधिकारों और हितों की रक्षा करता रहेगा।
बीआईटी मेसरा में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर नीति सुधार और स्टार्टअप संरक्षण पर चर्चा
इंडियन स्टार्टअप एसोसिएशन ने स्टार्टअप्स के अधिकारों की रक्षा का भरोसा दिलाया
फर्जी फंडिंग और मेंटरशिप कंपनियों से सतर्क रहने की अपील
रांची में स्टार्टअप्स को कम किराए पर कार्यालय सुविधा की घोषणा
एमएसएमई मान्यता और स्टार्टअप ऋणों पर विशेष नीतिगत सुझाव
BIT Mesra: बीआईटी मेसरा की उद्यमिता में भूमिका
अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ. राजू पोद्दार, डीन, उद्यमिता विकास, बीआईटी मेसरा ने संस्थान की उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि बीआईटी मेसरा से लेंसकार्ट और व्हाइटहैट जूनियर जैसे प्रतिष्ठित स्टार्टअप्स के संस्थापक निकले हैं, जो इस संस्थान को नवाचार और उद्यमिता की सशक्त प्रयोगशाला के रूप में स्थापित करता है।
डॉ. विशाल साहा, सलाहकार संकाय, उद्यमिता विकास ने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्थान द्वारा स्टार्टअप इनक्यूबेशन, मेंटरशिप और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
BIT Mesra: फर्जी फंडिंग कंपनियों से सतर्कता और नई पहल
मुख्य संबोधन में रथिन भद्र ने स्टार्टअप्स को फंडिंग और मेंटरशिप के नाम पर सक्रिय फर्जी कंपनियों से सावधान किया। उन्होंने बताया कि लगभग 90 प्रतिशत ऐसी संस्थाएं धोखाधड़ी में लिप्त हैं, जो स्टार्टअप्स के लिए गंभीर साइबर और वित्तीय खतरा बन चुकी हैं।
इसके साथ ही उन्होंने एक महत्वपूर्ण पहल की घोषणा करते हुए कहा कि इंडियन स्टार्टअप एसोसिएशन रांची के जेल रोड, लालपुर क्षेत्र में पांच स्टार्टअप्स को मात्र 499 रुपये मासिक किराए पर कार्यालय स्थान उपलब्ध कराएगा। उनका कहना था कि नाममात्र शुल्क से उद्यमियों में जिम्मेदारी और अपनत्व की भावना विकसित होती है।
कार्यक्रम में स्टार्टअप्स के हित में कई नीतिगत सुझाव भी रखे गए, जिनमें एमएसएमई और डीएसआईआर के तहत मान्यता, स्टार्टअप ऋणों पर छह वर्ष की मोराटोरियम अवधि, कम सिबिल स्कोर पर भी ऋण उपलब्धता और स्टार्टअप ऋणों में सरकारी गारंटी शामिल हैं।
संदीप रंजन सहाय और रवि रंजन सिंह, पूर्व महासचिव, इंडियन स्टार्टअप एसोसिएशन ने दोहराया कि संगठन हर स्तर पर स्टार्टअप्स को सहयोग और संरक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मेलन ने झारखंड सहित देशभर में सामूहिक प्रयासों से एक मजबूत और सुरक्षित स्टार्टअप इकोसिस्टम के निर्माण का स्पष्ट संदेश दिया।
Highlights

