Desk. बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है। मुरादाबाद से बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है। वह कैंसर से पीड़ित थे। बता दें कि इस सीट पर कल ही मतदान हुआ था। यह लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी के लिए बुरी खबर है। अब इस सीट पर बीजेपी जीत भी जाएगी तो भी यहां उपचुनाव होगा।
बता दें कि, 9 अप्रैल को मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट से बीएसपी उम्मीदवार के निधन हो गया था। इससे यहां लोकसभा का चुनाव टल गया था। बैतूल से बीएसपी उम्मीदवार अशोक भलावी का हर्ट अटैक से निधन हुआ था।
लोकसभा चुनाव की तारीख
बता दें कि, लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में होंगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।
Highlights
















