Desk. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। मोदी सरकार में मंत्री रह चुके चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी छोड़ी दी है और वे अपनी पत्नी के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये हैं। बता दें कि बीरेंद्र सिंह हरियाणा के दिग्गज नेताओं में गिने जाते हैं। वे पहले कांग्रेस में ही थे। इसके बाद बीजेपी में गये थे। अब फिर उनकी घर वापसी हो गयी है।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद बीरेंद्र सिंह ने कहा कि, मेरा कांग्रेस में शामिल होना न सिर्फ घर वापसी है, बल्कि ये विचारधारा की वापसी भी है। मैं ये बात इसलिए कह रहा हूं- क्योंकि मैंने मान्यताओं को निभाया है। देश में नेताओं के लिए व्यावहारिक रूप से कुछ गरिमा व मान्यताएं हैं, जिन्हें निभाना चाहिए। क्योंकि मान्यताओं को निभाने से ही हमारा देश मजबूत होगा।’
लोकसभा चुनाव का ऐलान
बता दें कि, लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में होंगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।
Highlights