PATNA: राजद और जगदानंद के बीच बढ़े विवाद के बीच बीजेपी ने अपना निशाना साधा है.
बीजेपी ने कहा है कि जगदानंद सिंह की जगह अब आरजेडी पार्टी में नहीं है.
तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चलने वाली इस पार्टी में गुणवान और शीलवान लोगों को सम्मान नहीं मिलता है.
बीजेपी ने निशाना साधा – भ्रष्टाचार की नींव पर बनी पार्टी है आरजेडी
बीजेपी प्रवक्ता डॉ रामसागर सिंह ने जगदानंद के समर्थन में अपना बयान दिया है और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी भ्रष्टाचार की नींव पर बनी पार्टी है.
इस पार्टी में गुणवान और शीलवान लोगों को सम्मान नहीं मिलता बल्कि चाटूकार और भ्रष्टाचारियों को जगह दी जाती है.
उन्होंने कहा कि मनरेगा मैन कहे जाने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह की भी आरजेडी ने कोई कद्र नहीं की.
आगे उन्होंने कहा कि आरजेडी में सिर्फ भ्रष्टाचारियों की ही पूछ होती है.
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव भ्रष्टाचार के मामले में हुई राष्ट्रीय जनता दल का निर्माण दो पार्टियों को
तोड़कर किया गया है इसमें ईमानदार छवि के जगदानंद सिंह की कोई जगह नहीं है.
आरजेडी को सिर्फ सत्ता चाहिए और इसके लिए वे कुछ भी कर सकते हैं.
रांची: राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा की तैयारी पूरी, जानें क्या है तैयारियां