Highlights
सारी संस्थाओं पर भाजपा ने कब्जा, मुख्य मुद्दा से भटका कर ले जा रहा धार्मिक उन्माद की ओर
पटना : बीजेपी देश- जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष दोबारा निर्विरोध चुने जाने के बाद ललन सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश को अधिनायकवाद की ओर ले जा रही है. आज सारी संस्थाओं पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है. देश के मुख्य मुद्दा से भटका कर भाजपा धार्मिक उन्माद की ओर ले जा रहा है.

2024 चुनौती को हमलोग संयुक्त रूप से लड़ेंगे
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि 2024 चुनौती है उस चुनौती को हमलोग संयुक्त रूप से लड़ेंगे. नीतीश कुमार के काम पर ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो काम किया है उसे देश मान रहा है. मुख्यमंत्री ने जीविका की शुरुआत की जिसके तहत 1 करोड़ 30 लाख महिलाओं को रोजगार मिला है. इसी चीज को देखकर केंद्र सरकार को देखकर आजीविका शुरू किया है.
बीजेपी देश: नीतीश के मॉडल को भारत सरकार ने किया कॉपी
ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार वो मॉडल हैं जिन्होंने काम का मॉडल स्थापित किया. हर घर बिजली पहुँचना नीतीश कुमार ने 2015 में शुरू किया था. उसी को देखकर केंद्र सरकार ने 2017 में देश भर में शुरू किया. हर घर नल जल नीतीश कुमार ने 2015 में शुरू किया. उसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने हर घर जल मिशन की शुरुआत की. नीतीश कुमार जो काम करते हैं उसको भारत सरकार अडॉप्ट करती है. नरेंद्र मोदी के अतिपिछड़ा के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि गुजरात में अतिपिछड़ा कहां है. सुशील मोदी के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि वो व्याकुलता में कुछ पाने के लिए कुछ बोलते रहते हैं. उनकी बातों पर हमलोग ध्यान नहीं देते.
बीजेपी देश: ललन सिंह दोबारा बने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष दोबारा निर्विरोध चुने जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ललन सिंह को बधाई दी. इसकी घोषणा जदयू प्रदेश कार्यालय में हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत व अभिनंदन किया. वहीं जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित जदयू कोटे से सभी मंत्री भी मौजूद रहे.
रिपोर्ट: प्रणव राज