Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

वक्फ संशोधन बिल को लेकर BJP ने चलाया ‘वक्फ सुधार जन कल्याण अभियान’

पटना : देश में जब से वक्फ बिल संशोधन बिल पास हुआ है तब से तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। इस बीच आज यानी 19 अप्रैल को बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में वक्फ संशोधन बिल को लेकर वक्फ सुधार जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान बीजेपी की तरफ से एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल के साथ अन्य अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता मौजूद रहे।

वक्फ बिल संशोधन NDA सरकार की तरफ से लाया गया है – दिलीप जायसवाल

वक्फ बिल को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह कानून एनडीए सरकार की ओर से लाया गया है। वक्फ सुधार जन जागरण अभियान भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाया जा रहा है और आज उसकी शुरुआत पटना से की जा रही है। विपक्षी पार्टियों की ओर से अलग-अलग भ्रामक फैलाई जा रही है और इसको धर्म से बांटने की साजिश रची जा रही है। जबकि सरकार पारदर्शिता के साथ वक्फ के संपत्ति के साथ इस देश के मुसलमान और अकलियतों की भलाई कैसे हो इसका ध्यान एनडीए सरकार रख रही है। लेकिन विपक्ष के द्वारा गलत गलत भ्रामक फैलाई जा रही है। वक्फ की संपत्ति अल्लाह के संपत्ति है और इस संपत्ति पर उस धर्म के अकलियतों का हक होता है।

यह भी पढ़े : वक्फ संशोधन बिल : BJP नेता को मिल रही है धमकियां, CAA की दिलायी याद

यह भी देखें :

विवेक रंजन की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe