पत्रकार को धमकी देने के आरोप को BJP नेता ने बताया बेबुनियाद, कहा…

BJP

गया: गया में BJP नेता के द्वारा पत्रकार को जान से मारने की धमकी मामले में अब भाजपा के नेता ने अपनी सफाई दी है। गया जिला भाजपा किसान प्रकोष्ठ के सह प्रभारी डॉ मनीष पंकज ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि पत्रकार को धमकी देने का आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जा रहा है और भ्रम फैलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमने किसी को न तो कोई गाली दी है और न ही किसी को धमकी दी है। भाजपा नेता डॉ मनीष पंकज ने बताया कि एक कथित पत्रकार ने मेरे लॉ कॉलेज के बारे में कुछ गलत खबर बगैर हमारा पक्ष लिए चलाया और फिर कुछ देर में खुद ही डिलीट भी कर दिया। खबर नहीं चलाने के एवज में पत्रकार ने कुछ डिमांड किया था लेकिन जब डिमांड पूरी नहीं की गई तो पत्रकार तकनीक की मदद से धमकी देने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम एक सामाजिक व्यक्ति हैं और आज तक हमने किसी को कोई अपशब्द नहीं कहा है। धमकी दिए जाने के सारे आरोप बेबुनियाद हैं।

बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो बहुत ही तेजी से वायरल हुआ था जिसमें एक तरफ से एक व्यक्ति गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामले में पत्रकार ने एसएसपी कार्यालय में आवेदन देकर शिकायत भी की है। इधर आरोपी भाजपा नेता ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- JDU की बैठक पर राजद का तंज, कहा ’18 वर्षों में नहीं हुआ तो…’

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

BJP BJP BJP BJP
Share with family and friends: