रांचीः रांची जिला ग्रामीण भाजपा जिलाध्यक्ष जीतराम मुंडा की सरेआम गोली मारने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और रांची, सांसद संजय सेठ ने जीतराम मुण्डा के परिजनों से मिल कर शोक सांत्वना व्यक्त किया.
जबकि ग्रामीण जिलाध्यक्ष की हत्या से विफ़रे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमन्त सरकार में बीजेपी के नेताओं को सॉफ्ट टारगेट किया जा रहा है. हत्या और फर्जी मुकदमे दर्ज कर परेशान किया जा रहा है. दीपक प्रकाश ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कानून व्यवस्था में सुधार नहीं लाया गया तो हेमंत सरकार राज्य की सवा तीन करोड़ जनता का कोप भाजन बनने के लिए तैयार रहे. पूरी पार्टी जीतराम मुंडा के परिजनों के साथ खड़ी है.