RANCHI: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर
बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की.
रांची के कोकर स्थित बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर
सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, विधायक समरी लाल समेत
काफी संख्या में बीजेपी नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
संजय सेठ ने कहा कि भगवान बिरसा हम सबों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं
हम सभी उनसे सीख लेते हैं कि किस तरह से अंग्रेजो के खिलाफ
उन्होंने बिगुल फूंका था और झारखंड और देश को आगे बढ़ाने को लेकर प्रेरणा दी थी. उन्होंने कहा कि हम सभी आज के दिन यही संकल्प लेते हैं कि भगवान बिरसा के बताए रास्तों पर कैसे चलें और झारखंड को आगे बढ़ाएं वहीं बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि भगवान बिरसा का जो सपना था उसे हम सभी राजनीतिज्ञों को पूरा करना चाहिए लेकिन वर्तमान में जो राजनीतिक हाल हैं सत्ता में अब उनकी जिम्मेदारी है कि इस राज्य को कैसे आगे ले जाएं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा की जंयती को जनजातीय गौरव दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया. आज पूरे देष में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेष और देष के विभिन्न स्थानों में आज बिरसा मुंडा को याद किया जा रहा है.
राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने बिरसा मुंडा को श्रद्धासुमन किया अर्पित















