मुजफ्फरपुर : समूचे देश भर में राम मंदिर को लेकर फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है। आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम का अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विपक्ष ने शामिल होने से इनकार कर दिया है। इसको लेकर मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज विधानसभा से भाजपा विधायक राजू कुमार सिंह ने मामले पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विपक्ष राम मंदिर का विरोध नहीं बल्कि आदर्श का विरोध कर रही है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पक्ष विपक्ष सभी को पूछा है। भाजपा तोड़ने वाली पार्टी नहीं बल्कि जोड़ने वाली पार्टी है। वहीं उन्होंने वैशाली लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा जिस पर भरोसा जताएगी। वहीं उम्मीदवार बनेगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि वैशाली लोकसभा प्रत्याशी के रूप में बहुत पहले से तैयारी करते आ रहे हैं।
संतोष कुमार की रिपोर्ट