मधुबनी : मधुबनी जिला के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने प्रेस कांफ्रेंस करके बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने ऊपर जानलेवा हमले के बारे में विस्तार से प्रेस को जानकारी दी है। साथ ही बिस्फी विधायक के ऊपर जो जानलेवा हमला हुआ उससे भाजपा परिवार काफी दुखी है। विधायक ने मांग किया कि राज्यसभा सांसद डॉक्टर फैयाज अहमद से चार प्रश्न किया गया।
राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद 10 साल के विधायक कार्यकाल का जानकारी सार्वजिनक करें – बीजेपी विधायक
बीजेपी विधायक ने कहा कि चारों प्रश्न के तहत राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद से पूछा गया कि अपने 10 साल के विधायक कार्यकाल का जानकारी सार्वजनिक करें। प्राइवेट स्कूल में 25 फीसदी बीपीएल परिवार के बच्चे को नि:शुल्क पढ़ाने की सरकार के द्वारा व्यवस्था किया गया है। जिसका सूची जारी करें। राम जानकी मंदिर तिवारी पोखर के पास जो जमीन खरीदे हैं उसकी सूची जारी करें।
यह भी देखें :
जिला MLA के द्वारा एक निजी कार्यक्रम के तहत चौपाल में शामिल हुए थे
जिला विधायक के द्वारा एक निजी कार्यक्रम के तहत चौपाल में शामिल हुए थे। जिसकी के दौरान या हंगामा हुआ एवं सुरक्षा व्यवस्था के द्वारा इन्हें सुरक्षित वहां से निकाला गया। पुलिस प्रशासन से सभी बिंदु पर गहन जांच के बाद दोषी के ऊपर कार्रवाई एवं अपने केस को जल्द करने की मांग की है। विधायक के द्वारा अपने ऊपर हमला करने वाले पर जोरदार ललकारा है।
यह भी पढ़े : PM को भावुक देख अपनी आंसू को नहीं रोक पाए दिलीप जायसवाल
अमर कुमार की रिपोर्ट
Highlights