भाजपा सांसद डॉ हर्षवर्धन ने राजनीति को कहा अलविदा, बताई ये वजह

गौतम गंभीर और जयंत सिंहा के बाद अब भाजपा के दिग्गज नेता और चांदनी चौक से सीटींग सांसद डॉ हर्षबर्धन भी अपनी सियासी पारी से संयास ले रहे हैं. डॉ हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक लंबी पोस्ट शेयर कर सक्रिय राजनीति से खुद को अलग करने का ऐलान किया कर दिया है.

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा है कि 30 साल के शानदार राजनीतिक करियर के बाद अब वह वापस अपनी जड़ों की तरफ लौटना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कृष्णानगर में उनकी ENT क्लिनिक उनका इंतजार कर रही है.उन्होंने आगे लिखा- तीस साल से अधिक के शानदार राजनीतिक करियर में मैंने सभी पांच विधानसभा और दो संसदीय चुनाव लड़े और बड़े अंतर से जीते. इसके अलावा पार्टी संगठन और राज्य और केंद्र की सरकारों में कई प्रतिष्ठित पदों पर काम किया। अब में अपनी जड़ों की ओर लौटने की अनुमति चाहता हूं.

बता दें कि बीजेपी ने बीते कल ही लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इसमें दिल्ली की 7 में से 5 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है और चांदनी चौक से मौजूदा सांसद डॉ हर्षवर्धन के जगह पर प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया गया है.

डॉ हर्षवर्धन ने राजनीति से संयास लेने का स्पष्ट कारण तो नहीं बताया है लेकिन सूत्रों की मानें तो उन्हें टिकट नहीं दिया जाना उनके राजनीति से दूरी बनाने के पीछे की बड़ी वजह बताई जा रही है.

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img