भागलपुर के बरारी बूथ संख्या 7 पर एक घंटा में पड़ा केवल एक वोट

मतदाता धीरे-धीरे वोट देने के लिए मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं
झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने सुबह 7.30 बजे के आसपास भागलपुर में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान किया. गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भागलपुर में डाला वोट. भागलपुर नगर निगम सहित नगर पंचायत हबीबपुर और सबौर के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. झारखंड के गोड्डा लोकसभा से सांसद निशिकांत दुबे ने वार्ड नंबर 20 के राजकीय सारो साहुन कन्या मध्य विद्यालय में सबसे पहला मतदान किये. वही उन्होंने कहा कि जितना विकास भागलपुर का होना चाहिए था वह नहीं हो पाया है, और इस बार जनता को अच्छा मौका मिला है और जनता विकास के लिए मतदान करेगी.

वोटर आईडी नहीं होने पर भी अन्य फोटो पहचान पत्र दिखा कर डाल सकते हैं वोट

वोटर आईडी नहीं होने पर भी सरकार के द्वारा जारी अन्य फोटो पहचान पत्र दिखाकर वोट डाल सकते हैं. इसमें आधार कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक की विधवा/आश्रित प्रमाण-पत्र, वृद्धावस्था पेंशन आदेश, विधवा पेंशन आदेश, श्रम मंत्रालय योजना अन्तर्गत जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, एमएनआरईजीएस (मनरेगा) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अधीन जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड, सक्षम पदाधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग का फोटोयुक्त जाति प्रमाण-पत्र, बैंको, डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, आदि शामिल है.
ठंड के कारण कई केंद्रों पर मतदान की रफ्तार काफी धीमी
बिहार नगर निकाय में मतदाता को तीन बार ईवीएम से
वोटिंग का मौका मिल रहा है क्योंकि पहली बार वोटर्स
सीधे मेयर और मुख्य पार्षद, डिप्टी मेयर अथवा उपमुख्य पार्षद
और वार्ड पार्षदों को वोट डाल रहे हैं. बिहार में कड़ाके के
ठंड पड़ रही है. इसके कारण सुबह मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम दिखी.
- सड़कें हुईं ‘चकाचक’, तो बदल गई गांव की तस्वीर, कैसे चमक उठा ग्रामीण बिहार, जानिए…
- बिहार में हुई अबतक की सबसे बड़ी टैलेंट सर्च परीक्षा, जानें कौन बनेगा ‘रामानुजन’ और ‘रमन’ !
- Delhi News: Jio और NHAI की नई पहल, नेशनल हाईवे पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में मोबाइल पर मिलेगा सेफ्टी अलर्ट
Highlights
